जौनपुर। कदम रसूल छोटीलाइन इमामबाड़ा भंडारी स्टेशन के पीछे 16 अप्रैल रविवार को पंजतनी कमेटी द्वारा मजलिसे अजा व रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मेंहदी द्वारा दी गई है और बताया गया है की सबसे पहले शाम 5 बजे मजलिस होगी जिस मजलिस को खिताब करेगे मौलाना मनाजिर हसनैन खान साहब ।
उसके बाद मगरिब की नमाज होगी बाद खत्म नमाज़ रोजा इफ्तार किया जायेगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिरकत की गुज़ारिश की है।