प्रयागराज पुलिस कस्टडी में मेडिकल कराने ले जाते समय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर के हत्या कर दी !
तीनो हमलावरो ने किया खुद को सेलेंडर तीनो हमलावार।नाम लवलेश तिवारी , अरुण मौर्या ,सनी ने मीडिया कर्मी बनकर उनके करीब पहुंच कर फायरिंग कर दिया जिससे अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई तीनो हत्यारे लोकल बताए जा रहे है !