जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अकखिपुर गांव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के संचालक को शराब पीने के लिए गिलास और जग ना देना पड़ा भारी। शराबियों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक को जमकर पीट कर मनमानी ढंग से दुकान में तोड़फोड़ किया बचाने के लिए आई मां और पिता को भी पीटा।
घायल के पिता का आरोप है कि हमलावर उसके पत्नी के कान के जेवर भी छीन कर ले कर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल का चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार कराया है। घायल संदीप कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी निजामपुर को गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। घटना से कस्बे के व्यापारियों में रोष व्याप्त है।