चंदे के पैसे का हिसाब देने में दो व्यक्ति आपस में टकराने

0 111

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के खुदौली गांव में दो दलित पछ आपस में भिड़ गए जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

उक्त गांव में शनिवार देर रात लगभग 9:00 बजे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की हुई जयंती के बाद लोगों से लिए गए चंदे के पैसे का हिसाब करने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। उसी में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई जिसमें जमकर लाठी-डंडे और गड़ासी का प्रयोग किया गया। इस हमले में एक पक्ष से गौतम कुमार सीमा देवी पत्नी महाजन और रामदुलार घायल हो गए।

 

दूसरे पक्ष से रामाधार 62 वर्ष वीरेंद्र कुमार 30 वर्ष राम पलट 52 वर्ष रत्नाकर पुत्र वीरेंद्र कुमार 18 वर्ष घायल हो गए। दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बिना किसी लिखा पढ़ी के अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर द्वारा पुलिस की चिट्ठी ना होने के कारण इलाज के बाद बिना डॉक्टरी मुरैना किए वापस थाने भेज दिया। पुलिस की लापरवाही के कारण यह दोनों दलित पक्ष पूरी रात इधर-उधर भटकते रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.