जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में स्थित एक तालाब मैं रविवार एक 70 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
सरायख्वाजा गांव में स्थित तालाब में रविवार सुबह करीब 9 बजे कुछ लोगों ने एक महिला के शव को तैरते हुए देखा, और इसकी जानकारी स्थानी पुलिस को दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला पूछताछ के बाद महिला की पहचान सरायख्वाजा गांव के निवासी जवाहर लाल की पत्नी दुर्गावती 70 वर्ष के रूप में हुई है।
सराय ख्वाजा पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।