जौनपुर पुलिस ने खोली पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने चोरी, हत्या, रंगदारी, लूटेरा, शराब तस्कर, नशे के सौदागर और गो तस्करी करने के पांच आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोल दिया है।

0 201


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपद में घटित अपराधों के अनावरण, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

 

सोमवार को चोर, हत्यारा, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य व गौकशी से सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना नेवढिया, मुगराबादशाहपुर, तेजीबाजार, खेतासराय व थाना गौराबादशाहपुर के 05 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है,

 

1. अमन जायसवाल पुत्र फूलचन्द जायसवाल निवासी तरनी थाना नेवढिया जौनपुर,
2. सहाबु उर्फ सहाबुददीन पुत्र सद्वीक निवासी भीखपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर।
3. अन्तिम सिंह पुत्र स्व0 सत्य नरायण सिंह निवासी मैनुद्दीनपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर।
4. नाशीर पुत्र स्व0 तुफैल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय जौनपुर।
5. सूर्यप्रताप उर्फ सत्यप्रकाश राय उर्फ गोलू राय पुत्र स्व0 सन्तोष राय निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.