जौनपुर सदर इमाम बाड़ा बेगमगज जौनपुर मे सुबह 9 बजे ईद की नमाज आली जनाब मौलाना महफूजुल हसन साहब अदा करायेगे और इमाम बाड़ा कल्लू मरहूम मे सुबह 9:30 बजे आली जनाब मौलाना सै नजफ अली साहब ईद की नमाज अदा करायेगे मोमनीन हजरात से वक्त की पाबन्दी के साथ शिरकत की गुजारिश है
इसी क्रम में हुसैनिया नकी फाटक, मलहनी पड़ाव पर चांद की तस्दीक होने पर ईद उल फित्र की नमाज़ सुबह 8:30 पर अदा की जायेगी , जिसे मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी नमाज़ अदा कराएंगे ।
जौनपुर नगर पालिक परिषद से अध्यक्ष पद हेतुआदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर चित्रलेखा सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं सबको देखा बार बार चित्रलेखा सिंह को देखे एक बार नगर होगा वाटर टैक्स हाउस टैक्स मुक्त