आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह ने क्षेत्र में किया सघन जनसंपर्क
आप सब के सहयोग में कदम सबसे पहले बड़ेगा यह मेरा वादा और जनता वाटर टैक्स और हाउस टैक्स से होगी मुक्त
जौनपुर नगर पालिका परिषद से चेयरमैन पद की उम्मीदवार आम आदमी पार्टी की कर्मठ, सुयोग्य व संघर्षशील चर्चित समाज सेवी प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह ने शहर मुख्य वार्डो समेत अन्य वार्डो में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
उन्होंने आम आदमी पार्टी के नीतियों व विकास कार्यों को बताया। उनका कहना था कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो बिना किसी भेदभाव के सभी का हक दिलाने का कार्य करूंगी। और देवता तुल्य जानता की आभारी हूं जिन्होने मुझे एक बेटी बहन और बहु के रूप में इतना प्यार और आशीर्वाद दिया एहसे भगवान को कोटि- कोटि प्रणाम करती हूं।
उक्त अवसर विद्युत विभाग कर्मचारी संघ अध्यक्ष निखिलेश सिंह , संगीता मिश्रा जिला अध्यक्ष ,सरदार मन मोहन सिंह,। सरदार तरन जीत सिंह , समर नाजिम रिजवी, मोती लाल यादव, विजय सिंह बागी, जफर मसूद, समेत भारी संख्या में मौजूद रहे।