पवाँरा थाना पुलिस टीम ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 113

जौनपुर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 31/12/22 को थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया मय हमराह के मु0नं0 2341/18 धारा 323/504भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रामअभिलाष उर्फ खिलाड़ी पुत्र स्व0 रामपलट नि0 ऊँचडीह थाना पवांरा जनपद जौनपुर को उनके घर के सहन दरवाजे से गिरफ्तार किया गया वारन्टी उपरोक्त के विरुद्ध मा0न्यायालय जौनपुर द्वारा गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम मे अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–रामअभिलाष उर्फ खिलाड़ी पुत्र स्व0 रामपलट नि0 ऊँचडीह थाना पवांरा जनपद जौनपुर।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया थाना पवारा जनपद जौनपुर, का0 रणविजय यादव, का0 तेजबहादुर थाना पवारा जनपद जौनपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.