जौनपुर। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर चित्रलेखा सिंह के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ ई रिक्शा चालक ने किया। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर चित्रलेखा सिंह का मुख्य कार्यालय किला रोड पर स्थित केवल पैलेस के बगल में स्थापित किया गया।
इस पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ मोहल्ला तालतला में स्थित न्यू कॉलोनी के निवासी संतोष कुमार सोनी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के समय प्रत्याशी तिलकधारी सिंह महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉक्टर चित्रलेखा सिंह समेत कई समर्थक मौजूद रहे।
यह भी अपने में एक अलग मिसाल है की शायद यह पहला राजनीतिक पार्टी का कार्यालय होगा जो एक ई रिक्शा वाले से करा कर एक अलग संदेश दिया है।
अब तक अधिकांश या देखने को मिला है की लोग बड़े-बड़े लोगों को बुलाकर उद्घाटन कराते हैं लेकिन यहां ई रिक्शा चालक से उद्घाटन करा कर एक अलग संदेश दिया है आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह ने जो एक निराली मिशाल है!