मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज का परीक्षा फल सराहनीय रहा – प्रिंसिपल: मोहम्मद नसीर खान

0 103


जौनपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अधिकतर छात्र छात्राओं ने परीक्षा में प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है छात्र-छात्राओं द्वारा कड़ी मेहनत के पश्चात विद्यालय को प्राप्त इस उपलब्धि पर प्रबंधक डॉ० अब्दुल कादिर खान ने सराहना की और परीक्षा फल से संतोष व्यक्त करते हुए अध्यापकों की सराहना की प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने छात्र-छात्राओं को आगे और कठिन परिश्रम करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को इस उपलब्धि पर शुभकामना दिया

 

इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र आदित्य कुमार मौर्य ने 92% के साथ प्रथम तथा अहमद रजा ने 91.6% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही अभिनव पाल ने 89%अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल के अनुराग यादव ने (86%) अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया फाकेहा आदिल ने (85.5% )अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही आयुषी मौर्य ने (84.6%) अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.