मजलिसे शशमाही मरहूमा उम्मे शबाब बिन्ते हबीब हसन मरहूम तीस अप्रैल सब में 8 बजे

0 228

जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाहअढन में एक  मजलिसे शशमाही बराए ईसाले सबाब मरहूमा उम्मे शबाब बिन्ते सै. हबीब हसन मरहूम अहलिया मरहूम डॉ. सै. रईस अहमद जैदी बतारीख 30 अप्रैल 2023 (इतवार) ब वक्त 8 बजे शब बमुकाम : इमामबारगाह कल्लू मरहूम जौनपुर

 

मुनाकिद होगी जिसमे सबसे पहले सोजख्वानी को अंजाम देगे जनाब सैय्यद समर रजा जैदी साहब अपने हमनवा के साथ उसके फौरन बाद पेशव्यानी को अंजाम देगे जनाब मेहदी मिर्जापुरी जनाब एहतेशाम जौनपुरी मंजूमे नज़राने अकीदाद पेश करेगे!

 

उसके बाद मजलिस को खिताब करेगे हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना सैय्यद अकील हुसैनी साहब किबला वाराणसी बाद खत्म मजलिस अंजुमन जाफरी रजिस्टर्ड जौनपुर जिसके शाहबेबायज जनाब सकलैन खान साहब नौहा पेश करेगे!

 

बनिए मजलिस

शोएब जैदी, सामिन जैदी ( सुहेल), दुख्तरान, ने ज्यादा से ज्यादा तादत में शिरकत की इस्तेदुआ की है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.