ट्रेन से गिरा युवक गंभीर रूप से घायल

0 102

जौनपुर। त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन से गुजर रही सद्भावना ट्रेन पर बैठा एक यात्री गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पवनी हसनपुर गांव निवासी रवि कुमार शुक्ला 28 वर्ष पुत्र राम ललित शुक्ला भंडारी जंक्शन से सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी जा रहा था। रवि शुक्ला दरवाजे पर लगे पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहा था उसी समय ट्रेन जब त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि अचानक किया गिर पड़ा।

 

यात्रियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसका प्राथमिक उपचार पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर कराया। इसी बीच आरपीएफ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा गंभीर चोट लगने के कारण घायल को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। आरपीएफ के सिपाही द्वारा घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.