डा चित्रलेखा सिंह को मिल रहा है सभी समुदाय का समर्थन बसपा और भाजपा को दे रही सीधी टक्कर
जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासद पद के लिये विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने मतदाताओं की चौखट की परिक्रमा तेज कर दी है।
मेहदी हुसैन रिजवी सामिन
जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार डा चित्रलेखा सिंह पत्नी निखिलेश सिंह द्वारा डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मतदाताओं का समर्थन पदयातारा के माध्यम से काफी और संतावाना आर्शीवाद हासिल कर के एक बार जनता की मांग पर बदलाव चाहती हैं।
नगर पालिका परिषद जौनपुर में आगामी चार मई को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिसमें भाजपा, से मनोरमा मौर्या पत्नी राम सूरत मौर्य , कांग्रेस से दरख्शा खातून पत्नी इस्तेयाक अहमद समाजवादी पार्टी, ऊषा जयसवाल पत्नी श्रवण जयसवाल , आम आदमी पार्टी डा चित्रलेखा सिंह पत्नी निखिलेश सिंह , बसपा से माया टंडन पत्नी दिनेश टंडन वह अन्य पार्टी से तीन प्रत्याशी के जनता के घर घर मोहल्ले मोहल्ले में जन सम्पर्क अभियान कर रहे हैं।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद जौनपुर का मतदाता इस निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रहा है और यह सीट बसपा और भाजपा के साथ कांग्रेस के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है लेकिन आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह प्रवक्ता टी डी महिला महाविद्यालय पत्नी निखिलेश सिंह बिजली विभाग कर्मचारी संघ अध्यक्ष के साथ जिले के चर्चित समाजसेवी होने की वजह से इन तीनो दलों के समीकरणों पर पानी फेर रही हैं नगर पालिका परिषद जौनपुर के मतदाता भी बदलाव के साथ साथ इस बात पर भी विचार कर रहे है किस पार्टी का क्या एजेंडा है !
तथा सभी प्रत्याशियों में बेहतर और शिक्षित प्रत्याशी कौन है जो जनता के बीच लोगो के सुख और दुख में जो नजर आए सभी मतदाता की मंशा डा चित्रलेखा सिंह पर टिकी है फिर भी कोई मतदाता यह नहीं कह रहा है की वह किस पार्टी पर जा रहा सभी मतदाता प्रत्याशियों को आर्शीवाद दे रहा है !
जानता को आगामी चार मई को अपने नगर के मुखिया का चयन करेंगे और परिणाम तेरह मई को घोषित किया जायेगा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह ने सोमवार को अपने चुनाव कार्यालय से पदयात्रा निकली और मोहल्ले मोहल्ले वार्ड वार्ड होते हुए लोगो के घर घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है और मतदाताओं को यह भरोसा दिलाया कि अगर आप सब लोगों का प्यार स्नेह और आशीर्वाद मिला तो मैं अपना नही बल्कि नगर का विकास करूंगी और हाउस टैक्स हाफ वाटर टैक्स माफ़ के साथ नगर पालिका स्कूल को प्राइवेट स्कूल के सामान्य बनाऊंगी
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह ने कहा कि आज मामूली सी बारिश होने पर नगर में नालियां बज बजाने लगती है और गलियों में पानी भरा हुआ होता है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि विकास के नाम पर धोखा दिया गया है इस लिए इस बार परिवर्तन जरूरी है !
इस लिए आप सब अपने मतों का सही प्रयोग करे सबको देखा बार बार हमे देखे एक बार आप सब को किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं दूंगी यादि आप लोगो ने हमे नगर पालिका की कुर्सी पर बैठाया क्यू की हमे सभी समुदाय का समर्थन मिल रहा है आप सब का समर्थन हमारी ताकत है !