पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के तमरसापुर ननिहाल में आई एक बालिका की आर्टिका कार की चपेट में आने से मौत हो गई। उक्त गांव निवासी ननहक की पुत्री अपनी ससुराल गौराबादशाहपुर से अपने मायके आई हुई थी।
मंगलवार दोपहर लगभग 2:00 बजे उसकी बच्ची मैदान में खेल रही थी उसी समय आर्टिका कार के चालक ने अपनी कार को बैक कर दिया जिससे उक्त बालिका पिछले पहिए की चपेट में आ गई। बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोग उसे लेकर कई डाक्टरों के यहां गए जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज ही उसे अपने मायके से ससुराल जाना था लेकिन ऐसी घटना घटित होने के कारण पूरे परिवार में मातम छा गया।