डा चित्रलेखा सिंह को मिला सभी समुदाय का समर्थन: नगर पालिका में होगा नया बदलाव

0 817

मेहदी हुसैन रिजवी सामिन

जौनपुर नगर निकाय चुनाव  में अब गिनती के कुछ घण्टे बचे हुए है और सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपना सियासी समीकरण बैठाने में जुट गए है वह हर तरह का हथकण्डा अजमा भी रहे है । समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी  के साथ कांग्रेस पार्टी की नज़रे एक तरफ जहां मुस्लिम वोटरों पर टिकी है। वही दूसरी तरफ देखा जाए तो आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को मुस्लिम समाज का पूरा पूरा सहयोग डा चित्रलेखा सिंह पत्नी निखिलेश सिंह के अपने व्यक्तिगत व्यवहार पर उनको पूरा समर्थन मिल रहा है क्यू की इस बार जनता कुर्सी में बदलाव चाहती है !

सपा , बसपा और कांग्रेस पार्टी जहां हर सम्भव प्रयासरत है वही आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह पूरी तरह से संतुष्ट है क्यू की उन्हे सभी समुदाय का भारपुर समर्थन मिल रहा है साथ ही साथ यह जिले की यह इकलौती प्रत्याशी है जो डोर टू डोर सभी के दुवार तक पहुचती नजर आई है जनता की उन्हे पूरी संतावना के साथ साथ भरपूर प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है जिससे जिले में सभी पार्टियों के बीच आपस में हाहाकार मंचा हुआ है !

 

नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनता के रुझान और आम मतदाता से हुई वार्ता के अनुसार सभी पार्टियों को आम आदमी पार्टी से टकराना है शायद इसी वजह से सपा, बसपा भाजपा  के साथ कांग्रेस पार्टी भी  हर तरह से मतदाताओं को आपने अपने  पाले में करने के लिए हर तरह के जोर जतन की अजमाइस में लगी हुई  है ।

 

भाजपा ने जहां अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए अपनी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है उसके जिले के तमाम कार्यकर्त्ता के साथ राज्य सरकार के मंत्री और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जनपद जौनपुर पार्टी का प्रचार के लिए आना ही पढ़ गया फिर भी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह पत्नी निखिलेश सिंह सभी दलों पर भारी ही नजर आ रही है ?

दूसरी तरफ भाजपा  सपा  बसपा और कांग्रेस पार्टी ने जहां अपनी सारी ताक़त को झोंक दिया है वही आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह अपने आप को जनता की संतावाना और उनके आशीर्वाद से संतुष्ट महसूस कर रही हैं जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है

 

क्यू की आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी  डा चित्रलेखा सिंह प्रवक्ता टी डी महिला महाविद्यालय और उनके पति निखिलेश सिंह के साथ बाबू हरगोविंद सिंह के परिवार से होना गर्व की बात है जिले में उनका खुद का अपना  व्यक्तीगत जनाधार है और साथ ही साथ दूसरो के दुख को अपना दुःख समझना उनकी प्रथम प्राथमिकता होती है  डा चित्रलेखा सिंह की जीत लग भग तय मानी जा रही है और नगर पालिका परिषद की कुर्सी पर तैनात बाइस वर्ष से एक परिवार का अब राजनैतिक पंडितों के अनुसार अन्त होगा जिले में नया बदलाव देखने को मिलेगा जिसकी  उम्मीद जनता द्वारा लगाई जा रही है ।

 

आज सभी दलों के राजनेता ने जिले के नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डो में अपने अपने प्रत्याशियों का डोर टू डोर पहुंच कर खूब जमकर प्रचार किया जा रहा है। यहां तक कुछ प्रत्याशियो द्वारा दलालों को मोटी मोटी रकम दी जा रही है  लेकिन इन सब पैंतरे के बावजूद भी अन्य प्रत्याशियो के बीच डा चित्रलेखा सिंह का पैदल पदयात्रा और डोर टू डोर सबके दुआर पहुंचाना जनता से अपील करना की सबको देखा बार बार हमे देखे एक बार लोगो के दिलो में बैठ गया है शहर में हर व्यक्ति की जुबान पर डा चित्रलेखा सिंह की चर्चा से सभी पार्टियों में हलचल का विषय बन गया है और यह कयास लगाया जा रहा है की यादि क्षत्रिय समुदाय ने डा चित्रलेखा का साथ पूरी तरह दे दिया तो उनकी जीत पहले से ही सुनिश्चित मान ली जाए क्यू की डा चित्रलेखा सिंह को हर समुदाय का वोट मिल रहा है जिससे शहर में सभी पार्टियों में हलचल मच गई है I

 

डा संजय सिंह सांसद ने अपनी बाइट के माध्यम से जौनपुर की जनता से अपील की है और बताया आम आदमी पार्टी का अपना एजेंडा होता है जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करती है जिसका जीता जागता सबूत दिल्ली और पंजाब की सरकार है यादि आप सब ने मिलकर डा चित्रलेखा सिंह को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया तो जिले में हाउस टैक्स हाफ वाटर टैक्स माफ़ के साथ नगर पालिका स्कूल प्राइवेट स्कूल, ब्लॉक अस्पताल  के साथ अन्य सुविध सामान्य रूप से मिलेगी I

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.