जनपद जौनपुर के कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा मार्केट में बात तेजी से उड़ाया जा रहा है कि अमन की शान जौनपुर संस्करण के होनहार तेजतर्रार कर्मठ ब्यूरो चीफ तामीर हसन शिबू को अमन की शान में हटा दिया है यह बात पूरी तरह से निराधार हैं पाठक बंधु राजनेता आधिकारी पुलिस विभाग और जिला प्रशासन इस ध्यान न दें इस तरह की अफ़वाह फैलाने वालों की विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए !
मेहदी हुसैन रिजवी सामिन समूह सम्पादक अमन की शान राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक सामाचार पत्र जौनपुर