कार की चपेट में आने से बाइक सवार नागालैंड के एक युवक की मौत

0 135

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र स्थित एक बाजार के पास कार की चपेट में आने से बाइक सवार नागालैंड के एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के जौकाबाद में स्थित आर आर कान्वेंट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत पीकेटू पुत्र कनीटू और उसके साथ वीरू पुत्र जेम्स निवासी चुमुकेडिमा नागालैंड दोनों अपने परिवार के साथ इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करते थे।

 

रविवार शाम के लगभग 7:30 बजे दोनों बाइक से सब्जी खरीदने के लिए निकले थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वीरू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल पीकेटू को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश करने में पुलिस जुट गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.