पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कमासिन गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। दुर्घटना रविवार की शाम लगभग 7:30 बजे गांव के निरहू राम अपने घर के पास मौजूद थे कि उसे समय तेज रफ्तार से आते हुए ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।
ट्रैक्टर की चपेट में आते हैं मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की अच्छी खासी एकत्रित हो गई लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल हो गया है।
सूचना मिलती थाना अध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।