ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत

0 91

विशाल विश्वकर्मा

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हडही गांव में बुधवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया है।

जानकारी के अनुसार हडही गांव के निवासी राधेश्याम बिंद का 10 वर्षीय बालक अंश घर के समीप खेल रहा था इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई मौत की खबर लगते ही परिजनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया है परिजनों ने मांग की है कि जब तक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हम सब सो को नहीं ले जाने देंगे वही मामले को बिगड़ते देख घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है सराय ख्वाजा थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.