ढालगर टोला वार्ड नम्बर 33 के सभासद प्रत्याशी अलमास सिद्दीकी ने कहा यह मेरी जीत नहीं वार्ड वासियों की जीत है
जौनपुर नगर पालिका परिषद के सभासद प्रत्याशी पद के अलमासा सिद्दीकी ने दूसरी बात जीत हासिल करते हुए कहा की यह मेरी जीत नहीं यह हमारे वार्ड वासियों की जीत है जिस तरह उन्होंने मुझ पर विश्वाश करते हुए दुबारा मौका दिया है उसी तरह मैं उनके विश्वास को कायम रखोगा चुनाव तिथि घोषित होने पर भी मैंने अपने इंटरव्यू में अमन की शान न्यूज चैनल पर कहा था की चुनाव मैं नहीं लड़ रहा सभी वार्ड वसी हमे इस बार दुबारा चुनाव लड़ा रहे है और मेरी जीत पहले से ही सुनिश्चित है यह कार्य मोहल्ले वासियों ने कर दिखाया !