जौनपुर। मतगणना के दौरान जिलाधिकारी के आदेश पर जहां पूरे जनपद की शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया था।
आदेश का पालन शराब राशियों द्वारा किया गया जिसमें शाम होते होते शराब के शौकीनों का घर का बांध टूट गया और और वहां शराब की दुकानों पर बैठने वाले सेल्समैनो पर अपना गुस्सा उतारने में जुड़ गए।
रात्रि लगभग 8:00 बजे दो दर्जन से अधिक की संख्या में जुटे शराब के शौकीनों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरपुर में स्थित हालैंड मॉडल शॉप पर हमला कर दिया। हमले में शरारती तत्वों ने बंद मॉडल शाप पर पथराव शुरू कर दिया। मामले की जानकारी 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पीआरबी 2370 ने पहुंचकर शरारत कर रहे लोगों को खदेड़ दिया ।
देर रात तक पुलिस मॉडल शॉप पर खड़ी रही तब जाकर शराबी वहां से फरार हुए। इसी तरह कई स्थानों पर शराब के स्टेटमेंट और हरामियों के बीच नोकझोंक होते देखी गई है।