भाई का शव देखते आया अटैक,दो भाइयों की एक साथ उठी अर्थी

0 100


जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में घटी एक हृदय विदारक घटना में जब दो भाइयों का शव एकसाथ उठा तो पूरा गांव गमगीन हो गया।

जानकारी के अनुसार नूरपुर गांव निवासी बृजमोहन उर्फ मुन्नू पटेल उम्र 45 वर्ष पुत्र मणिलाल पटेल पुणे में रहकर ,पान की दुकान चलाकर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते थे।सोमवार को उसकी पुणे में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसके बाद परिजन उसका शव लेकर पैतृक अपने गांव नूरपुर देर रात घर पहुंचे। शव को देखते ही बृजमोहन के चचेरे भाई लालचंद पटेल उर्फ फागू पटेल 23 वर्ष को रोते- रोते अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गए। घरवालों ने समझा कि रोते-रोते सदमें से अचेत हो गए हैं।

 

लेकिन जब भी हिलाने डुलाने और पानी के छींटे मारने पर भी कोई असर नहीं पड़ा तो परिजन उन्हें लेकर स्थानीय एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर नर उन्हें मृत घोषित कर दिया। लालचंद की अभी शादी नहीं हुआ था जबकि बृजमोहन के दो लड़के और एक लड़की है। इस घटना को जिसने भी सुना वह सकते में आ गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.