महिला ने फांसी लगाकर दी जान

0 97

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड के समीप एक किराए के मकान मे शनिवार को 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार भकुरा मोड के समीप एक 30 वर्षीय महिला किराए पर मकान लेकर रहा करती थी। शनिवार शाम महिला ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। आसपास के लोगों ने बताया कि काफी देर से दरवाजा बंद पड़ा था और आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी,

 

सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका पडा था, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.