पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव के पास बोलेरो की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी थाना क्षेत्र के नदौली गांव निवासी श्याम नारायण सिंह 60 वर्ष अपने साथ अपने ही गांव के दिलीप कुमार सिंह 35 वर्ष को अपनी मोटरसाइकिल से लेकर घर जा रहे थे। जब वह गोरारी के पास से गुजर रहे थे उसी समय सामने से आ रही ब्यूरो ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान श्याम नारायण सिंह की मौत हो गई उनके साथ रहे दिलीप कुमार सिंह का यार अभी चल रहा है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बोलेरो और उसके चालक को पकड़ लिया है।