आकाशीय बिजली के कारण बैंक में लगी अचानक आग

0 83

रामफेर शर्मा तहसील संवाददाता

जौनपुर केराकत कोतवाली के अंतर्गत सुल्तानपुर चौराहे के बगल में बड़ौदा बैंक मे तेज हवा के कारण शॉर्ट सर्किट होने से लगभग 2:30 बजे अचानक आग लग गई आग को देखते ही मैनेजर राहुल कुमार ने सावधानी बरते हुए

 

तत्काल कर्मचारियों को एवम जनता को लेकर आग बुझाने में समझदारी दिखाई और मौके पर स्थिति को काबू कर लिए जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचे उससे पहले ही मामले को शांत कर दिया गया मैनेजर द्वारा बताया गया कि बैंक में ए सी तथा वायरिंग की छती हो हुई
सामने लगा ट्रांसफार्मर भी जल गया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.