13 सभासदों ने किया शपथ ग्रहण कार्यक्रम का विरोध

एसडीएम व ई ओ को सौंपा ज्ञापन

0 103

मछलीशहर।नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों का शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का 15 में 13 सभासदों ने बहिष्कार किया।सभासदों ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन दिया।बहिष्कार की सूचना अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह को सूचना भेज दिया।

भाजपा,सपा, कांग्रेस व निर्दलीय सभासदों का कहना था कि हम लोग नगर पंचायत कार्यालय में ही 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे और मनमाने ढंग से निर्धारित शपथ ग्रहण स्थल पर नहीं उपस्थित होंगे।उपजिलाधिकारी ने बताया कि शेष सभी 13 सभासदों को 27 मई शनिवार को 10 से 11 बजे तक शपथ दिलाई जायेगी।

 

 

शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर ज्ञापन देने वालों में निर्वाचित सभासद गीतांजलि,रेशमा परवीन,डा हस्सान,जुबैर,सुशीला देवी,गुलाब चंद,गीता देवी,रविन्द्र जायसवाल,वीरेंद्र कुमार मौर्य,जिया मोहम्मद,मोनिका,फराज सिद्दिकी,मो शरीफ,औन मोहम्मद,इमरान आदि लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.