आगा खान फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्कूल 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत 5 से 9 जून तक

पुर्तगाल में आयोजित ग्लोबल फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मुजफ्फरपुर के शिक्षक अभिषेक कुमार।

0 138

आगा खान फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्कूल 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत पुर्तगाल के पोर्टो शहर में 5 जून से 9 जून तक आगा खान फाउंडेशन एवं पुर्तगाल सरकार के तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय ग्लोबल फोरम में बिहार से स्कूल 2030 कार्यक्रम के क्रियान्वयन का एक अभिन्न हिस्सा रहे बी. धनजी कार्तिकेय,

 

(भारतीय प्रशासनिक सेवा) राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना एवं अभिषेक कुमार, प्राथमिक शिक्षक, राजकीय बुनियादी विद्यालय बखरी, प्रखण्ड मुरौल, जिला मुजफ्फरपुर जो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही उनके लिए यह एक अच्छा अवसर होगा जहां वे अन्य शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं के वैश्विक समुदाय के साथ अपने अनुभव का आदान-प्रदान कर पाएंगे।

 

आगा खान फाउंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी सह स्कूल 2030 कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक कुलदीप गर्ग के अनुसार आगा खान फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूल 2030 कार्यक्रम एक दस वर्षीय साझा शिक्षा सुधार कार्यक्रम है जो दस देशों भारत, ब्राजील, केन्या, किर्गिस्तान, पुर्तगाल, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, तंजानिया और युगांडा के 1,000 सरकारी स्कूलों में संचालित हो रहा है।

 

भारत में यह कार्यक्रम बिहार के 5 जिलों पटना, सारण, भोजपुर, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के 100 सरकारी स्कूलों में संचालित हो रहा है। हर साल उन दस देशों में से किसी एक देश जहां यह कार्यक्रम लागू किया जा रहा है, स्कूल 2030 कार्यक्रम द्वारा एक वैश्विक मंच (ग्लोबल फ़ोरम) का आयोजन किया जाता है। फोरम का उद्देश्य वैश्विक, राष्ट्रीय और स्थानीय शिक्षा व्यवस्था में काम कर रहे अधिकारियों, नीति-निर्माताओं और शिक्षकों को एक साथ लाना है ताकि सामूहिक रूप से विचार-विमर्श किया जा सके कि कैसे स्कूल 2030 कार्यक्रम का तीन-चरणीय मॉडल- आकलन, नवाचार, शोकेस – स्कूल के माध्यम से बेहतर समता और समावेशन और कक्षा-आधारित समग्र शिक्षण नवाचार, साक्ष्य जुटाने और शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने का काम कर रहा है?

 

मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखण्ड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक सह बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के डिस्ट्रिक्ट मेंटर केशव कुमार ने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार का आगा खान फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्कूल 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत पुर्तगाल के पोर्टो शहर में 5 जून से 9 जून तक आगा खान फाउंडेशन एवं पुर्तगाल सरकार के तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय ग्लोबल फोरम में राज्य सहित पूरे देश का प्रतिनिधित्व करना विद्यालय परिवार ही नहीं पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। विद्यालय परिवार की इस उपलब्धि पर टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने भी शिक्षक अभिषेक कुमार को ग्लोबल फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दी है।

 

उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.