नाजिम हुसैन कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन विधायिका रागिनी सोनकर और प्रवक्ता टी डी महिला महाविद्यालय डा चित्रलेखा सिंह द्वारा किया गया

0 51

अमन की शान न्यूज़: जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादुआरिया स्थित नाजिम हुसैन के बी गर्ल्स इण्टर कालेज के परिसर में मगंलवार के दिन नाजिम हुसैन कंप्यूटर साक्षरता मिशन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन मछलीशहर विधायिका डा रागिनी सोनकर के हाथों से फीता काट कर कराया गया

 

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि टी डी महिला महाविद्यालय की प्रवक्ता और समाज सेवी डा चित्रलेखा सिंह एक तरफ फीता काटा गया और और भारत सरकार द्वारा संचालित डिप्लोमा काबा एम डी टी पी प्रमाण पत्र दिया गया उन्होंने ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ आई टी क्षेत्र में कंप्यूटर की शिक्षा भी हाशिल करना बहुत जरूरी है। क्यु की डिजिटल इंडिया के दौर में कंप्यूटर  शिक्षा भी एक अहम जरूरत बन गई है। इसके बिना अब जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। जो आज एक कंप्यूटर कर देता है। भारत में कम्प्यूटर के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी रहे !

 

कार्यक्रम में आए हुए विष्टि अतिथि के रूप में विद्युत विभाग  कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह  ने भी अपने वक्तव्य में कंप्यूटर शिक्षा पर ही बल दिया है!

 

इसी क्रम में नाजिम हुसैन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक समर नाजिम रिजवी  और जूनियर फैकल्टी शबीहुल हसन ने कहा की अभी हमारा यह शुरूआती दौर जिसमे हम निम्न कोर्स प्रारम्भ कर रहे है जैसे सीसीसी, डीसीए, ADCA, के साथ CABA MDTP, कोर्स नियमित रूप संचालित किए जा रहा है धीरे धीरे अन्य कोर्सो में बढ़ोतरी होती रहेगी संस्था नाईलेट और एनसीटी द्धारा संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त है!

 

अमन आई टी एंड कंप्यूटर मैनेजमेंट ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक मेहदी हुसैन रिजवी सामिन वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि अमन ग्रुप ऑफ इंडिया लखनऊ तकरीबन बीस वर्षो से अधिक समय से कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र कि स्थापना  करता चला है जो वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के लगभग समस्त जिलों में नियमित एवं सफलतापूर्वक संचालित हो रहा जिसे नाईलेट और एनसीपीयूएल, के साथ सी आर एक्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा अनुभाग और नीति आयोग, श्रम मंत्रालय एनसीटी अथवा सी एस आर एक्ट और इनकॉम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा 12A & 80G के अंर्तगत पंजीकृत व मान्यता प्राप्त संस्थान है। जो जनपद जौनपुर का मुख्य सेंटर अधिकृत है!

 

उक्त कार्यक्रम का संचालन जहीर हसन द्वारा किया गया उक्त अवसर पर तामीर हसन शिबू , इशरत हुसैन , सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट, जहीर हसन , काबा एमडीटीपी , जूनियर फैकल्टी मोहम्मद दानिश, प्यारेलाल, फुलचंद, धर्मेंद्र कुमार , नाजिम हुसैन कंप्यूटर साक्षरता मिशन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के स्टाफ आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में आए हुए लोगो का आभार संचालक समर नाजिम रिजवी ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.