टीडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर राजीव रतन सिंह का हृदयाघात के चलते पीजीआई में हुआ निधन, मचा कोहराम

0 106

जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर राजीव रतन सिंह का लखनऊ स्थित पीजीआई में आज सायंकाल पांच बजे के आसपास हृदयाघात के चलते हुए ब्रेनस्ट्रोक  के कारण निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही शिक्षा जगत से लेकर शुभ चिन्तको और परिवार में कोहराम छा गया है। बड़ी तादाद में शिक्षक उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है।

 

बता दें राजीव रतन सिंह डीआर सिंह के पुत्र रहे और टीडीपीजी कॉलेज के समाज शास्त्र बिषय में प्रोफेसर के पद पर सेवारत रहे। विगत दो तीन दिन पहले उनकी वीपी बढ़ी और पैरालसिस्ट का दौरा पड़ा परिजन बेहतर उपचार के लिए पीजीआई लखनऊ ले गये वहां पर आप्रेशन कर उन्हे बचाने का पूरा प्रयास चिकित्सको ने किया लेकिन असफल रहे और अचानक दिन में ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण सायंकाल हृदयाधात के चलते मनहूस खबर उनके निधन आ गयी। खबर बाहर आते ही परिवार और शुभ चिन्तको में कोहराम मच गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.