पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में जय माल के समय हुई हर्ष फायरिंग में बंदूक से चलाई गई गोली से एक मासूम सहित दो लोग को लगी गोली। मिरशादपुर गांव निवासी कमलेश कुमार निषाद के घर उनकी बहन रेनू निषाद की बारात शनिवार रात को बक्सा थाना क्षेत्र के काजी नेवादा राकेश के यहां से आई हुई थी।
द्वाराचार लगने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और जयमल की रस्म चल ही रही थी कि उसी समय बारात में आए एक व्यक्ति ने बंदूक से हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। हर्ष फायरिंग के दौरान 10 वर्षीय मासूम रूबी पुत्री बढूराम बिंद निवासी काफरपुर थाना सराय ख्वाजा के साथ बगल में खड़े रहे ननकू सरोज को भी गोली लगी।
दोनों को जिला मुख्यालय पर लाकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करना शुरू कर दिया है।