जौनपुर। राम निरंजन सिंह इण्टर कालेज से स्थानान्तरण होने के उपरांत डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने टीडी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य पद का कार्यभार सम्भाल लिया। उनका पदभार प्रबंधक सत्य प्रकाश एवं उप प्रबंधक ओम प्रकाश सिह ने ग्रहण कराया।
कार्यभार ग्रहण के उपरांत प्रधानाचार्य डा. सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी कि शिक्षण एवं अनुशासन को कायम रखना जिससे विद्यालय की गरिमा और ऊंचाई पर जा सके।
इसके लिये सभी लोगों का सहयोग लेकर चलूंगा। इस अवसर पर राजेश सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जनार्दन सिंह, रमेश सिंह, अम्बर सिंह, अम्बुज सिंह, विनोद सिंह, दिनेश सिंह सहित तमाम शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।