जिलाधिका.दिव्या मित्तल के निर्देश पर तहसील एवं नगर पालिकाओं में अलाव व कम्बल वितरण के संचालित किए गए
शीतलहर के दृष्टिगत D.M.दिव्या मित्तल के निर्देश पर तहसील एवं नगर पालिकाओं में अलाव व कम्बल वितरण के कार्य संचालित किए गए जनता को मिली !
राहत कार्य 297 स्थानों पर अलाव, 6335 कम्बल वितरण, 115 लोगों के ठहरने हेतु 06 रैन बसेरा के अलावा 81 धान क्रय केंद्रों पर भी की गई अलाव की व्यवस्था।