शटर चाड़कर आभूषण की दुकान में चोरी

चोर सीसी टीवी का हार्ड डिस्क भी ले गये बरसठी के निगोह का मामला

0 64

Zulfikar Husain Bureau Chief Lucknow

बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के निगोह स्थित कुसा सड़क पर आभूषण की दुकान से चोरों ने बुधवार की रात शटर चाड़ कर एक लाख की जेवरात चोरी कर लिये। दुकान में लगा सीसी टीवी का हार्ड डिस्क भी उठा ले गये। दुकानदार को सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दिया ।

 

निगोह गांव के अजय सेठ की कुसा सड़क पर आभूषण की दुकान है रात को ताला बंद कर घर चले गये। दुकान पर कोई नही था इसी का फायदा उठाकर चोर पहले पिछले हिस्से में सेंधमारी कर अंदर घुसा लेकिन अलग रूम होने के कारण दुकान के अंदर चोर नही पहुच सके तो सामने से शटर चाड़ कर अंदर घुस गये। सेफ को तोड़कर उसमें रखा 700 ग्राम चांदी 10 जोड़ी पायल अंगूठी आदि उठा ले गये साथ मे दुकान पर लगा सीसी टीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी लेकर चले गये। सूचना पर पहुची पुलिस जांच कर वापस चली गई।

 

क्षेत्र में इन दिनों चोरी की बारदात से लोग सहमे हुये है पुलिस का डर जरा भी नही है इसी से आये दिन चोरी की चोरी की घटना हो रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.