पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। चंद दिनों पूर्व ब्याही दुल्हन के हाथ की मेहंदी का रंग भी अभी फीका नहीं पड़ा था कि तेज रफ्तार ने उसका सुहाग उजाड़ कर रख दिया। बक्सा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी हवालदार 26 वर्ष पुत्र हरिहर प्रसाद रविवार दिन के लगभग 10:00 बजे अपनी बाइक से फर्नीचर का काम करने बदलापुर जा रहा था। हवलदार जब हाईवे से निकल रहा था उसी समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी वर्ष के 21 मई को उसका विवाह हुआ था। उसकी पत्नी की मेहंदी का रंग कभी पीता भी नहीं पढ़ा था कि उसकी मांग का सिंदूर मिट गया। इस दुर्घटना के बाद हवलदार की हुई मौत से पूरे गांव में जहां शोक की लहर दौड़ गई वही सुहाग उजड़ जाने के कारण उसके आंखों पर आंसू थम नहीं रहे। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।