पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक मैरिज हाल में करंट मारने से युवक की मौत हो गई। शहरी इलाके के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बलुआघाट निवासी राजन निषाद 19 वर्ष पुत्र अखिलेश निषाद रविवार दिन लगभग 11:00 बजे वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में उत्सव मैरिज हॉल में काम करने के लिए गया हुआ था।
अचानक बिजली का चेंज ओवर बदलने के लिए गया। जैसे ही चेंज ओवर को बदला क्यों उसने आ रहे करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।