नर्स को चाकू मारकर बदमास ने छीनी सोने की चैन

0 1,372

. न

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पदुमपुर स्वास्थ्य केंद्र पर स्थित स्टाफ नर्स को चाकू से घायल कर बदमाशों ने सोने की चेन और लाकेट। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भंडारी निवासी खुशबू साहू पत्नी दिलीप कुमार साहू कारंजा कला ब्लॉक पदमपुर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है।

 

गुरुवार के दिन बाइक पर सवार दो युवक आए और बुखार की दवा लेकर चले गए। शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे वहीं युवक स्वास्थ्य केंद्र पर आया और खुशबू साहू जासूसी करते हुए उसके गले में पड़ी लगभग 15 ग्राम सोने की चेन इसमें 5 ग्राम का लॉकेट लगा हुआ था।

 

लॉकेट लगा हुआ चैन को जब छीन रहा था तब महिला ने इसका विरोध किया। उसी समय बदमाश ने पर चाकू से वार कर दिया और चैन छीन कर भाग गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.