मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0 157

रिर्पोट विवेक चौरसिया

मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना लाइन बाजार के कुद्दूपुर गांव निवासी कृपाशंकर प्रजापति ने पुलिस को सूचना दी कि उक्त गांव में उसकी बहन बीनू 31 वर्ष की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई,जिसका शव फांसी से लटक रहा है और मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं।उसका ससुराल वालो से दिवानी न्यायालय में विवाद भी चल रहा था जिसमे एक वर्ष पहले समझौता हुआ,फिर विदाई हुई।घटना की रात में बताते हैं कि पति राकेश कुमार प्रजापति से खाना बनाते समय पत्नी बीनू का झगड़ा हुआ था।फिर दोनो खा पीकर सोने चले गए।रात में जब राकेश जागा तो बीनू का शव पंखे से लटक रहा था।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक का कहना है कि प्रथम दृष्टया विवाहिता की मौत फांसी लगाने से होना साबित हुआ है।शरीर पर चोट का निशान नहीं है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जायेगी।मृतका का पति मेहनत मजदूरी कर रोजी रोटी चलाता है।मृतका की दो संतान 12 वर्षीय लड़का शिवा और 11माह की एक बेटी है।कोतवाली पुलिस ससुराल पक्ष वालों से पूंछताछ भी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.