पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के करंज कला ब्लॉक के पास दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी थाना क्षेत्र के करंज कला ब्लॉक के पास शनिवार रात्रि लगभग 9:30 बजे दो मोटरसाइकिलों के टक्कर में एक बाइक पर सवार धर्मेंद्र कुमार 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राज बहादुर की मौके पर मौत हो गई।
जबकि इस दुर्घटना में राजन पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासीभैसंनी थाना सराय ख्वाजा और उत्तम कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी जहीरूद्दीन पर थाना सिकरारा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।