जौनपुर। शामें गरीबां की याद में तंजीमे अजाए हुसैन की ऑल इंडिया ऐतिहासिक तरही शब्बेदारी का पच्चीसवां दौर 19 अगस्त शनिवार को इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में होगी।
अध्यक्ष मुन्ना अकेला व संयोजक तहसीन शाहिद ने बताया कि शब्बेदारी की मजलिस रात्रि आठ बजे मौलाना शब्बर हुसैन खान अकबरपुर करेगें।
जिसके बाद अल्लामा मंजूर आजमी की मिसरे तरह
दिल खून हो तो शायद मातम का हक अदा हो।
और दूसरी मिसरे तरह डॉ.शोहरत जौनपुरी
जवाबे जैनबे मुजतर कहां से लाओगे
इस तरह पर तमाम अंजुमने नौहाखानी व सीनाजनी करेगीं। सोजखानी गौहरअली जैदी व उनके हमनवा करेगें। अंजुमन अब्बासिया नागपुर महाराष्ट्र
गुंचए मजलूमिया लखनऊ, गुचए मजलूमिया फैजाबाद, नकविया प्रयागराज, हैदरिया अब्दुल्लाहपुर अंबेडकर नगर, पंजतनी तुराबखानी सुल्तानपुर, हैदरी बनारस, कारवाने करबला बनारस सहित जिले की सभी प्रमुख अंजुमने शब्बेदारी में शामिल होगीं।
मीडिया प्रभारी अजादार हुसैन ने बताया कि चौबीस घंटे तक चलने वाली यह जिले के साथ साथ उत्तर प्रदेश की पहली शब्बेदारी है इस शब्बेदारी की अलविदाई मजलिस रविवार को शहर जौनपुर के इमामे जुमा और नसीरिया अरबी कालेज के प्रिंसिपल मौलाना महफूजुल हसन खां पढ़ेगें। जिसके बाद शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह बरामद होगा। आप तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुज़ारिश है