डाक घर के पोस्ट मास्टर से लूट का प्रयास

0 73

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने पोस्ट मास्टर से लाखों रुपए छीनने का किया प्रयास। नागरिकों की खदेडने से फरार हुए बदमाश। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे शिया कॉलेज में स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर अवधेश तिवारी डाकखाने में जमा रुपए को लेकर पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर में जमा कराने के लिए निकले जैसे ही वह यूनियन बैंक के निकट पहुंचे कि उसी समय बाइक पर सवार दो युवकों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लेने का प्रयास किया। लेकिन पोस्टमास्टर बैग को इतना काश कर पकडे थे की बैग उचक्कों के हाथ नहीं लगा। बदमाश उनके सर पर पास में पड़े पत्थर से वार किया।

 

इसके बाद भी पोस्ट मास्टर अवधेश तिवारी हार नहीं माने और वह बदमाशों से उलझे रहे। आसपास के नागरिकों ने यहां नजारा देखने उन्हें लगा बदमाश पोस्ट मास्टर को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। नागरिकों ने बदमाशों को दौड़ाया तो वह अपनी बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। फिलहाल संबंध में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। घायल पोस्ट मास्टर का का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। क्या घटना सूर्य नगर में यह घटना पूरे नगर में चर्चा में बनी हुई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.