जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के उचैना गांव में शनिवार की शाम विद्युत विभाग की लापरवाही से एक किसान की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी उमाशंकर यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामनारायण यादव अपने खेत में गया हुआ था।
खेत में लगे बिजली के पोल खंभे में करंट उतर रहा था। खंभे से स्पर्श होते ही वाह करंट की चपेट में आ गया और वही झुलस कर गिर पड़ा। जैसे ही यह जानकारी परिवार वालों को हुई उसे लेकर जिला अस्पताल आए जहां चिकित्सक ने उसे डॉक्टर ने मृत्य घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।