प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता के यहां टैक्स विभाग ने की छापेमारी

0 200

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। नगर के शाही पुल के पास स्थित एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान पर गुरुवार दिन के लगभग 4:30 बजे वाराणसी से ई टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी किया है। छापेमारी के दौरान टीम ने यह जानकारी करने के लिए रिकॉर्ड ढूंढ रही है कि जितनी मिठाई यहां से बेची जाती है उसकी टैक्स पैड रसीद ग्राहकों को दी जाती है या बिना रसीद के ही मनमाने ढंग से मिठाई बेची जाती है।

वैसे इस मिठाई की दुकान पर नामी बनिया होने के नाते बिना रसीद दिए ही महंगे दामों पर मिठाई की बिक्री की जाती है। अब देखना यह है कि टैक्स विभाग की यह टीम को उक्त प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता द्वारा टैक्स में कितना घाल मेल किया गया है इसका रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक टैक्स विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.