मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद की एक बैठक अध्यक्ष कपिलमुनि की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमे पूर्व प्रस्तावों की पुष्टि के साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। संबंधित सभासदों द्वारा वार्डो के विभिन्न स्थानों पर सड़क, पटरी निर्माण के सम्बन्ध में दिये गये प्रस्तावों पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया।
भवन नामान्तरण सम्बन्धित पत्रावलियों पर विचारोपरान्त स्वीकृति प्रदान की गयी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, अवर अभियन्ता जल शिवानन्द वास्कों, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला समेत वार्डो के सभासद गण मौजूद रहे ।