पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत हो गई।
बक्सा थाना क्षेत्र के उमरछा गांव निवासी नितेश कुमार गौड़ की पत्नी अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने घर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदानपुर आई हुई थी। अपने भाइयों को राखी बांधकर वह अपने ससुराल जाने के लिए शाम के लगभग 4:00 बजे वह मुरादगंज तिराहे पर पहुंची और सड़क पार करने लगी। इस समय विपरीत दिशा से तेज गति आ रहे ट्रक की चपेट में बच्चा आ गया।
ट्रक की चपेट में आने से मासूम रुद्र की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।