28 सफर जुलूस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी को सौपा ज्ञापन

0 146


जौनपुर नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला मखदूम शाहअढन में होने वाले 28 सफर 15 सितम्बर को होने वाले जुलूस को लेकर सभासद तहसीन शाहिद द्धारा नगर मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी  कार्यालय पहुंचकर  आगामी 14 एवं 15 सितंबर को आयोजित होने वाले जुलूस एवं मजलिस मातम के कार्यक्रम के संबंध में कमेटी के पांच. सदस्यों  का प्रतिनिधि मण्डल नगर मजिस्ट्रेट  एवं सीओ सिटी से मुलाकात करके निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया और पूर्व कार्यक्रमों को

 

बताया गया की  विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष 14 सितम्बर को ताजिया रखा जायेगा एवं 15 सितम्बर 2023 को इमामबाड़ा हसनैन अहमद खांन मख़दूम शाह अढहन जौनपुर से जुलुस 4 बजे दिन में निकल कर अपने परम्परा गत मार्ग मख़दूम शाह अढहन प्राथमिक पाठशाला / कोतवाली चौराहा / नवाब युसूफ रोड /मल्हनी चौराहा / पुरानी बाजार से होता हुआ सदर इमाम बाड़ा बेगमगंज में सायंकाल 8 बजे जुलुस पहुंच कर सम्पन होगा

 

उक्त कार्यक्रम के आयोजन के अंतर्गत ज्ञापन  के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना है कराया गया है!
1, विद्युत व्यवस्था 14/15 सितम्बर 2023 को निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं जुलुस मार्ग पर जो विद्युत तार कम उचाई पर एवं जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मत करा दी जाय
2, जुलूस मार्ग को गड्ढ़ा मुक्त,सड़क मरम्मत, लाइट मरम्मत ,जनरेटर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
3, 15 सितंम्बर को दमकल गाड़ी एवं अत्याधुनिक एंबुलेंस की व्यवस्था कोतवाली चौराहे पर सुनिश्चित की जाए
4, इमामबाड़ा एवं जुलूस मार्गों पर पुलिस व्यवस्था / यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए
5, 14 / 15 सितम्बर को मज़लिस मातम एवं ताजियों का आयोजन नगर में होता है इसके अंतर्गत जिला प्रशासन से विजली पानी सड़क सुरक्षा एवं सफ़ाई व्वयस्था को चुस्त दुरुस्त करने की कमेटी द्धारा मांग के साथ उपरोक्त बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को दिशा निर्देश निर्गत करने की मांग की गई है !

ज्ञापन देते वक्त मुख्य रूप से तहसीन शाहिद सभासद, सकलैन अहमद खान, मकबूल अहमद खान ,मुमताज अहमद खान,हसीन अहमद, आज़ादर हुसैन ,तनवीर जाफरी ,मकबूल अहमद खान आदि लोग उपस्थित रहे!

,,,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.