पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस व एन्टी रोमियो टीम द्वारा किला तिराहा पर सघन चेकिंग की जा रही थी कि एक व्यक्ति किला तिराहे पर सरेराह आने जाने वाली लड़कियो को अश्लील फब्तिया कस रहा था, जिसे एन्टी रोमियो व पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को विरुध्द थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-271/23 धारा-294 भादवि बनाम विमल कुमार चौहान पुत्र शोभनाथ चौहान निवासी अगरौरा थाना बक्सा जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.विमल कुमार चौहान पुत्र शोभनाथ चौहान निवासी अगरौरा थाना बक्सा जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.श्री अखिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौनपुर।
2.उ0नि0 रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी राज कालेज थाना कोतवाली जौनपुर।
3.का0 आनन्द निषाद, का0 विजय प्रकाश, का0 धर्मेन्द्र सिंह, म0का0 अंजली पटेल, म0का0 सरोजा देवी थाना कोतवाली जौनपुर।