पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। मुंबई से लौट रहे पति-पत्नी को ट्रेन में चोरों ने सोने चांदी के आभूषण व नगदी रुपए पर हाथ साफ कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की ताल ठोक रही जीआरपी पुलिस को चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण चुराकर सलामी ठोक दिया है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार गुप्ता अपनी पत्नी रंजना गुप्ता के साथ मुंबई के थाने रेलवे स्टेशन से जौनपुर भंडारी जंक्शन के लिए चले। ट्रेन जैसे ही प्रयागराज से जौनपुर के लिए चली तो वीरेंद्र गुप्ता ने देखा कि उनका एक बैग जिसमें सोने की चार अंगूठी दो सोने की चेन व चांदी के कुछ आभूषण सहित नगदी रुपए भी रहे वह बैग गायब रहा।
जैसे ही गोदान एक्सप्रेस भंडारी रेलवे स्टेशन पर रुकी चोरी का शिकार हुए यात्री ने जीआरपी पुलिस को चोरी की सूचना दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।