मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला के गले से सोने की चैन छीना

हौसला बुलन्द बदमासो ने गले से सोने की चैन और कीमती मोबाइल छीन कर फरार

0 1,266

 

जुल्फेकार हुसैन बाबू ब्यूरो चीफ लखनऊ

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के चहरसू चौराहा नगर के व्यस्त इलाके के पास हौसला बुलंद बदमाश ने मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला के गले से सोने की चेन व कीमती मोबाइल छीनकर फरार हो गया है। मोहल्ला ताडतला निवासी कृष्ण कुमार उर्फ बचाऊं सेठ की 55 वर्षीय पत्नी रेखा देवी रोज की भांति सोमवार की सुबह लगभग 5:00 बजे अपने घर से निकली और सद्भाभावना पुल से होते हुए शाही पुल होते हुए जब वह चहरसू चौराहा से जैसे ही वह अपने घर जाने वाली गली में घूमी वही कुमुद नर्सिंग होम के अचानक एक व्यक्ति जो सर पर गोल टोपी लगाए हुए हैं अचानक आया और महिला के गले से सोने की चेन जो 10 ग्राम की थी उसपर झपट्टा मारा महिला भी अपनी चेन बचाने के लिए बदमाश से भिड़ गई और काफी देर तक महिला ने अपने चैन को बचाने का प्रयास करने के लिए बदमाश से लड़ती रही लेकिन फिर भी वह महिला ठहरी उसके गले की चेन और कीमती मोबाइल छीनकर बदमाश उसी ताडतले की गली में भाग गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। महिला अपने पति के साथ कोतवाली जाकर घटना की सूचना दिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.