जौनपुर/स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत जनपद नगरपालिका परिषद के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक खुशबू यादव एवं सफाई निरीक्षक नगर पालिका की टीम के द्वारा नगर स्थित दुबे ढाबा कालीचाबाद व कालिका ढाबा सिपाह रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच कर ढाबा संचालक समेत कर्मचारियों को स्वच्छ ढाबा अभियान के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया गया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने हेतु स्वच्छ ढाबा अभियान के दृष्टिगत गिले व सूखे कचरे के निस्तारण की विधि के बारे में विधिवत बताया गया।